मोटर क्या होता है हिंदी में
मोटर क्या होता है इसके कितने प्रकार होते हैं फायदा और नुकसान
मोटर क्या है?
मोटर एक प्रकार का मशीन है जो electro मैकेनिक मशीन है जो इलेक्ट्रिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में कन्वर्ट करता है
मोटर को भौतिक रूप से समझने के लिए प्रसिद्ध फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम एक अच्छा तरीका है जब दो चुंबक के एक दूसरे के विपरीत रखें तो यह एक प्रकार का बाल उत्पन्न करता है
जब विद्युत तार से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो यह चारों ओर मैग्नेटिक फील्ड या मैग्नेटिक फील्ड चुंबकीय क्षेत्र को आकर्षित या पीछे हटता है|
मोटर के स्टेट में इलेक्ट्रिक कंडक्टर को स्थानांतरित किया जाता है ताकि मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न हो भरवा रोटर को घुमा सके जब रोटर घूमता है तो यह रोटेटिंग एनर्जी या मैकेनिकल एनर्जी इसे कहते हैं|
मोटर का कार्य सिद्धांत
जब मोटर के स्टेटस को सप्लाई दिया जाता है तो स्टेटस वाइंडिंग में हो जाता है या मैग्नेटिक फ्लक्स रोटर के साथ लिंक हो जाता है और उसे मैग्नेटिक फील्ड के कारण रोटर घूमने लगता है इसी तरह से इलेक्ट्रिक ऊर्जा मैकेनिकल ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है
मोटर कितने प्रकार के होते हैं
मोटर सप्लाई के अनुसार दो प्रकार के होते हैं
1.AC मोटर
2.डीसी मोटर
Ac मोटर
जैसा कि ऐसी मोटर इसके नाम से ही पता चल रहा है कि या मोटर एसी सप्लाई से चलती है तथा यह एक मोटर कहलाएगी
ac मोटर दो प्रकार का होता है
a. सिंक्रोनस मोटर
b. एस सिंक्रोनस मोटर
सिंक्रोनस मोटर
वह मोटर जो इलेक्ट्रिक एनर्जी को एनर्जी में कन्वर्ट करता है वह सिंक्रोनस मोटर कहलाता है
सिंक्रोनस मोटर का खासियत यह होता है कि यह सिंक्रोनस स्पीड पर चलती है
सिंक्रोनस मोटर का कार्य सिद्धांत
मोटर को सप्लाई दिया जाता है तो या एक रिवाल्विंग फील्ड स्थापित करता है यह क्षेत्र रोटर को अपने साथ खींचने की कोशिश करता है लेकिन रोटर का इनर्टिया के कारण ऐसा नहीं कर पाता इसलिए कोई स्टार्टिंग टॉर्क उत्पन्न नहीं होता है इसलिए सिंक्रोनस मोटर एक सेल्फ स्टार्टिंग मोटर नहीं होता है
एस सिंक्रोनस मोटर
एस सिंक्रोनस मोटर को इंडक्शन मोटर भी कहते हैं|
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के नियमों का उपयोग करके इलेक्ट्रिक एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में परिवर्तित करता है यह सिंक्रोनस मोटर कहलाती है जिस इंडक्शन मोटर भी कहते हैं
डीसी मोटर
डीसी मोटर को डायरेक्ट करंट के द्वारा सप्लाई दिया जाता है इसलिए इसे डीसी मोटर कहा जाता है अर्थात डीसी मोटर के इनपुट में डीसी सप्लाई दिया जाता है और आउटपुट मैकेनिक ऊर्जा के रूप में मिलता है जिसे हम अपने कार्य के उपयोग में करते हैं जिससे अमूल समय का बचत होता है
डीसी मोटर कितने प्रकार के होते हैं?
डीसी मोटर दो प्रकार के होते हैं
1. ब्रश सेट डीसी मोटर
2. ब्रशलैस डीसी मोटर
ब्रेसलेट डीसी मोटर
ब्राउज़र डीसी मोटर को मुक्त तीन भागों में बांटा गया है
1.सेपरेटली एक्साइटिड डीसी मोटर
2.सेल्फ एक्साइटिड डीसी मोटर
3.परमानेंट मैग्नेटिक डीसी मोटर
सेपरेटली एक्साइटिड डीसी मोटर
इस प्रकार के मोटर को सेपरेटली एक्साइटिड डीसी मोटर इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी फील्ड कॉइल और आर्मेचर कोयल को अलग से सेपरेट करके सप्लाई दिया जाता है उत्तेजित करने के लिए
इसलिए इसे इसे सेपरेटली एक्साइटिड डीसी मोटर कहते हैं
सेल्फ एक्साइटिड डीसी मोटर
सेल्फ एक्साइटिड डीसी मोटर के फील्ड वाइंडिंग को बाहर से सप्लाई की जरूरत नहीं होती है इस प्रकार की मोटर के आर्मेचर वाइंडिंग को प्राप्त सप्लाई के द्वारा ही फील्ड वाइंडिंग को भी एक्साइड किया जाता है इसलिए इसे सेल्फ एक्साइटिड डीसी मोटर कहते हैं
सेल्फ एक्साइटिड डीसी मोटर कितने प्रकार के होते हैं
a. डीसी सीरीज मोटर
b. डीसी शंट मोटर
c. डीसी कंपाउंड मोटर
डीसी सीरीज मोटर
इस प्रकार की मोटर फील्ड वाइंडिंग और आर्मेचर वाइंडिंग को सीरीज में कनेक्शन किया जाता है इसलिए इसे डीसी सीरीज मोटर कहते हैं|
डीसी शंट मोटर
यह मोटर फील्ड वाइंडिंग आर्मेचर वाइंडिंग के समांतर में कनेक्ट किया जाता है इसलिए इसे डीसी शंट मोटर कहते हैं और यह आर्मेचर और फील्ड वाइंडिंग का संत करना भी कहा जाता है|
डीसी कंपाउंड मोटर
डीसी कंपाउंड मोटर का इस्तेमाल बहुत ही कम जगह पर होता है इसका उपयोग स्टॉपिंग मशीन में कहीं-कहीं और रोलिंग मशीन में किया जाता है इसका फील्ड वाइंडिंग और आर्मेचर वाइंडिंग सीरीज और शंट दोनों में कनेक्ट होता है|
परमानेंट मैग्नेटिक डीसी मोटर
परमानेंट मैग्नेटिक डीसी मोटर में मैग्नेटिक फील्ड फ्लक्स उत्पन्न करने के लिए फील्ड वाइंडिंग के स्थान पर परमानेंट मैग्नेट का उपयोग किया जाता है|
इस मोटर में फील्ड वाइंडिंग की जरूरत नहीं होता है इसलिए इस प्रकार के मोटर को परमानेंट मैग्नेटिक डीसी मोटर कहा जाता है या मोटर का उपयोग बहुत ही कम टॉक के लिए उपयोग किया जाता है जैसा की इस मोटर का उपयोग खिलौना में अधिक किया जाता है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में
स्पेशल मोटर
ऐसे मोटर जिनका उपयोग एक विशेष काम को करने के लिए बनाया जाता है उसे स्पेशल मोटर कहते हैं|
उदाहरण . औद्योगिक कारखाना में अधिकतर मशीन रोबोटिक रूप से होता है जिनका कार्य अलग-अलग काम को करने के लिए होता है
अगर आप कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी की बात करें तो उसे कंपनी में कुछ मशीन बोतल को लेकर जाती है तो कुछ मशीन कोल्ड ड्रिंक को भरती है बोतल में तथा कुछ मशीन बोतल की टोपी को लगती है और कुछ मशीन बोतल की नंबर ऑफ अकाउंट भी करती है|
मोटर के उपयोग
आजकल कोई ऐसा मशीन चाहे वह घरेलू मशीन हो कृषि के उपयोग में होने वाला मशीन हो या सारे मशीन को में मोटर का उपयोग जरूर होता है जिससे कि हमारा काम बहुत ही आसानी हो जाता है|
कृषि में उपयोग होने वाली मशीन का फसल का कटाई मशीन से ही होता है अगर खेतों में बी भी डालना हो तो उसके लिए भी मशीन का ही उपयोग करना पड़ता है इन सारे मशीनों में इलेक्ट्रिक मोटर जरूर लगा होता है घरेलू उपकरण भी कई प्रकार के हैं जिम इलेक्ट्रिक मोटर का काम होता है जिससे कि हमारा काम बहुत ही आसान हो जाता है और समय का बचत होता है|
मोटर कैसे काम करता है
मोटर में मुक्त दो हिस्से होते हैं
पहले stator
दूसरा rotor
मोटर के निम्नलिखित प्रकार के पार्ट्स होते हैं लेकिन उनमें से सबसे अलग और मुख्य पाठ दो है जो की stator और रोटर मुख्य पथ है जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है की stator मतलब अस्थाई रहता है और रोटर या घूमने वाला भाग होता है इलेक्ट्रिक सप्लाई stator वाइंडिंग में दिया जाता है
मोटर के फायदे
1.इलेक्ट्रिक मोटर की कार्य क्षमता अधिक होती है|
2. किसी प्रकार के तरल ईंधन की जरूरत नहीं होती है|
3.मोटर से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है
मोटर को ज्यादा देखभाल करने की जरूरत नहीं होता है|
4. इलेक्ट्रिक मोटर ठंड और गर्मी दोनों मौसम में ऐसी अच्छी तरीके से काम करता है
मोटर का प्रारंभिक मूल काम होता है
मोटर में मूविंग पार्ट्स काम होता है जिससे इसका कार्यकाल लंबा हो जाता है और मोटर मजबूत होता है
मोटर के नुकसान
1. डीसी मोटर में बरसों को कुछ समय के बाद बदलना पड़ता है
2. जहां पर स्टार्टिंग torque की जरूरत अधिक होता है वहां पर दूसरे मोटर का उपयोग किया जाता है जो की सीरीज मोटर होता है
सिंगल फेज मोटर का स्टार्टिंग टॉर्क बहुत ही काम होता है और यह सेल्फ स्टार्टिंग नहीं होता है
मोटर का इस्तेमाल
घरेलू उपकरणों में ट्रिमर में बच्चों के खिलौने में मशीन टूल्स में ड्रिलिंग मशीन में इंडस्ट्री में वह सभी काम जिसमें घूमने का कार्य हो उसमें मोटर का उपयोग किया जाता है
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप जरूर शेयर करें अगर आप कुछ हमें बताना चाहते हैं तो हमें कांटेक्ट करके जरूर बताएं धन्यवाद|