1. मानव शरीर से गुजरने वाली धारा का परिमाण यदि निम्नलिखित हो, तब आघात की अनुभूति नहीं होगी (CRPF Constable Tradesman Kathgodam Electrician 07-04-2013)
(a) 1mA से कम
(b) 10 से 40 mA
(c) 8 से 15 mA
(d) 1 से 8 mA
Ans : (a) मानव शरीर से गुजरने वाली धारा का परिमाण यदि Im Amp. से कम हो तब आघात की अनुभूति नहीं होता है। मानव शरीर का प्रतिरोध लगभग 10002 होता है।
2.मानव शरीर पर बिजली के झटके का प्रभाव निम्नलिखित पर निर्भर करता है
(JMRC - Electrician 2016), (IOF 2015)
(a) लाइन वोल्टेज
(b) लाइन धारा
(c) लाइन धारा और वोल्टेज
(d) उपर्युक्त सभी
Ans : (a) मानव शरीर पर बिजली के झटके का प्रभाव लाइन वोल्टेज पर निर्भर करता है। 90 वोल्टेज तक की आपूर्ति यह मानव शरीर पर विपरीत झटका दे पाती और जैसे-जैसे वोल्टेज बढ़ायेंगे झटका तीव्र होता जाता है।
3. निम्न में से कौन-सी हानियाँ हैं, जो किसी व्यक्ति को बिजली के झटके लगने से हो सकती है (ESIC electrician-2016)
(a) किसी अंग विशेष पर छाले पड़ जाना या मांस का जल जाना
(b) हृदय गति रुकना व मृत्यु
(c) श्वास में रुकावट व मूर्च्छा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans : (d) श्वास में रुकावट व मुर्छा तथा हृदय गति रुकना व मृत्यु और किसी अंग विशेष पर छाले पड़ जाना या मांस का जल जाना ये सभी व्यक्ति को बिजली के झटके लगने से हो सकती है।
4. Which of the following can be used to extinguish an electric fire?
इलेक्ट्रिक फायर के मामले में निम्नलिखित का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जा सकता है
(UPPCL-2016, TG2 Exam Date : 26-06-2016)
(a) Water / पानी
(b) Carbon powder/कार्बन पाउडर
(c) Dry sand/सूखा बालू
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans : (c) आग बुझाने के लिए प्रयोग किया जाता है
1. सूखा बालू
• 2. CCL4 (Carbon Tetra Chloride)
• 3. CO2 carbon dioxide
5. Which of the following is the cause of sparking in an electrical appliance?
विद्युत उपकरण में स्पार्किंग का कारण हो सकता है
(UPPCL-2016, TG2 Exam Date : 26-06-2016)
(a) Loose connection/ढीला कनेक्शन
(b) Faulty appliance/दोषपूर्ण उपकरण
(c) Short circuit/लघु परिपथ
(d) Open circuit/खुला परिपथ
Ans : (a) विद्युत उपकरण में स्पार्किंग का कारण ढीला कनेक्शन का होना है। जिससे उपकरण के contact नष्ट हो जाते हैं।
6. The background colour of informative sign is सूचनात्मक चिन्ह का परिदृश्य रंग होता है(UPRVUNL-TG2 Instrumental-2015)
(a) Red/लाल
(b) Blue/नीला
(c) Green/हरा
(d) Yellow/ पीला
Ans : (c) सूचनात्मक चिन्ह का परिदृश्य रंग हरा होता है।
7. Which of the following fire extinguishers must not be used for fires generated due to electricity? विद्युत से उत्पन्न आग के कारण इनमें से कौन से अग्निशामक प्रयोग नहीं किये जाने चाहिए
(UPRVUNL-TG2 Instrumental-2015)
(a) Carbon tetrachloride type
कार्बन टेट्रा क्लोराइड प्रकार के
(b) Foam type /झाग प्रकार के
(c) Sand filled type/रेतभरण प्रकार के
(d) Carbon dioxide/कार्बन डाइ ऑक्साइड
Ans : (b) विद्युत से उत्पन्न आग के कारण झाग प्रकार के अग्निशामक प्रयोग नहीं किये जाते है।
8. ISO stands for
ISO का तात्पर्य है
(UPRVUNL-TG2 Instrumental-2015)
(a) Indian Standard Organization
इंडियन स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन
(b) International organization for standardization अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन
(c) International Science organization इंटरनेशनल साइंस ऑर्गनाइजेशन
(d) Indian Science Organization
इंडियन साइंस ऑर्गनाइजेशन
Ans : (b) ISO का तात्पर्य अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन से है।
9. In order to extinguish electrical fire which kind of fire extinguisher should be used?
बिजली की आग को बुझाने के लिए निम्नलिखित प्रकार के अग्नि शामक का प्रयोग करना चाहिए-
(UPPCL-TG2-Electrical-2015)
(a) Btype/B किस्म
(b) A type/A किस्म
(c) A and B type/ A और B किस्म
(d) Ctype/C किस्म
Ans : (d) D-वर्ग अग्नि (D-class fire):-
इसके अन्तर्गत मोटर, जनरेटर, ट्रांसफार्मर आदि मशीनों की वाइंडिंग्स, डोमेस्टिक एण्ड पावर वायरिंग, केबिल्स, वायर इंसुलेशन, कन्ट्रोल पैनल आदि में लगी हुई आग आती है। जो विद्युत स्फुलन (Electric sparking) के द्वारा उत्पन्न होती है। इसे निम्न शामक युक्तियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है-
(i) कार्बन टेट्रा-क्लोराइड फायर सिलिण्डर (ii) कार्बन डाइ आक्साइड गैस फायर सिलिण्डर
10. वर्कशाप में भारी सामान उठाते समय अधिकतम भार शरीर के किस अंग पर होना चाहिए?(UPPCL-TG-2 Electrician-2015)
(a) पीठ पर
(c) छाती पर
(b) पैरों पर
(d) कंधों पर
Ans : (b) वर्कशाप में भारी सामान उठाते समय अधिकतम भार शरीर के पैरों पर होना चाहिये।
11. विद्युत से उत्पन्न आग बुझाने के लिए निम्न में से कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयुक्त है?
(UPPCL-TG-2 Electrician-2015)
(a) पानी अग्निशामक (Water extinguisher)
(b) सोडा-एसिड अग्निशामक (Soda acid extinguisher)
(c) हैलोन अग्निशामक (Halon extinguisher)
(d) फोम अग्निशामक (Foam extinguisher)
Ans : (c) विद्युत से उत्पन्न आग बुझाने के लिए हैलोन अग्निशामक यन्त्र उपयुक्त है।
12. Electrical fires should be extinguished by the use of
निम्नलिखित के प्रयोग से बिजली के कारण लगी आग को बुझाया जा सकता है(UPPCL-TG-2 Electrical-2014)
(a) water/जल
(b) carbon tetra chloride fire extinguisher कार्बन टेट्रा क्लोराइड अग्नि शामक
(c) foam type fire extinguisher
झाग प्रकार का अग्नि शामक
(d) any of the fire extinguisher in 2 and 3
2 और 3 में दिए गए कोई भी अग्नि शामक
Ans : (b) कार्बन ट्रेटा क्लोराइड अग्नि शामक के प्रयोग से बिजली के कारण लगी आग को बुझाया जा सकता है।
13. Which of the following is not a type of safety in Occupational Safety ?
निम्नलिखित में से सुरक्षा का कौन सा प्रकार व्यावसायिक सुरक्षा नहीं है?
(UPRVUNL -TG-2 Electrical-2015)
(a) Machine Safety/मशीन सुरक्षा
(b) Body Safety / शरीर सुरक्षा
(c) Work Safety/कार्य सुरक्षा
(d) Road Safety/सड़क सुरक्षा
Ans : (d) सड़क सुरक्षा व्यावसायिक सुरक्षा के अन्तर्गत नहीं आता है। मशीन सुरक्षा, शरीर सुरक्षा तथा कार्य सुरक्षा व्यावसायिक सुरक्षा के अन्तर्गत आते हैं।
14. A tube of healing of wounds.
is kept in a first aid box for
घावों को भरने के लिए प्राथमिक उपचार के डब्बे में . . . की ट्यूब होनी चाहिए।
(UPRVUNL-TG-2 Electrical-2015), (IOF 2014)
(a) Soframycin / सोफ्रामायसिन
(b) Penicillin / पेनिसिलिन
(c) Betadine/ बीटाडीन
(d) Fair and Lovely/फेयर एंड लवली
Ans : (c) घावों को भरने के लिए प्राथमिक उपचार के डब्बों में बीटाडीन की ट्यूब होनी चाहिए। सेफ्रामायसिन, दर्द निवारक में प्रयोग किया जाता है। फेयर एण्ड लवली त्वचा पर उत्पन्न दाग धब्बों के लिए उपयोग किया जाता है।
पेनिसिलिन चर्म रोग के लिए उपयोग किया जाता है।
15. If the fire is caused due to oil, petrol or eletric faults, the type of extinguisher used is
यदि तेल, पेट्रोल या विद्युत दोष की वजह से आग लगी हो, तो प्रयोग किये जाने वाला अग्निशामक होगा (UPRVUNL-TG-2 Electrical-2015)
(a) Soda acid type /सोडा एसिड टाइप
(b) Foam type /फोम टाइप
(c) C.T.C/सी.टी.सी.
(d) Carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड
Ans : (c) यदि तेल पेट्रोल या विद्युत क्षेत्र की वजह से आग लगी हो तो उसमें सी.टी.सी. अग्निशामक प्रयोग किया जाता है। सोडा एसिड टाइप, फोम टाइप तथा कार्बन डाई आक्साइड इनका प्रयोग विद्युत क्षेत्र से आग लगने पर अग्निशामक के रूप में प्रयोग किया जाता है।
16. The following figure is a symbol for
दिया हुआ चित्र निम्नलिखित में से किसका चिन्ह है? (UPRVUNL-TG-2 Electrical-2015)
(a) Fuse / फ्यूज
(b) Fault/प्रदोष
(c) Danger of Electric Shock /विद्युत झटके का खतरा
(d) Danger on Electric panel/विद्युत पैनल पर खतरा
Ans (c) विद्युत झटके के खतरे का चिन्ह है।
17. Which of the following is not a type of file ? निम्नलिखित में से कौन सा फाइल का प्रकार नहीं है?
(UPRVUNL-TG-2 Electrical-2015)
(a) Square file/ वर्गाकार फाइल
(b) Rectangular file/आयताकार फाइल
(c) Triangular file/त्रिकोणीय फाइल
(d) Flat file / सपाट फाइल
Ans : (b) आयताकार फाइल का प्रकार नहीं है। वर्गाकार, त्रिकोणीय, सपाट ये फाइल के प्रकार होते हैं।
18. For which of the following classes of fire CO2 Extinguisher are used?
CO2 अग्नि शामक निम्नलिखित में से किस प्रकार की अग्नि को बुझाने के काम आता है?
(LMRC Maintainer Electrical Exam 2016), (IOF 2013)
(a) Class A & Class B/वर्ग A एवं वर्ग B
(b) Class C & Class D/ वर्ग C एवं वर्ग D
(c) Class A & Class C/ वर्ग A एवं वर्ग C
(d) Class B & Class D/वर्ग B एवं वर्ग D
Ans : (d) CO2 अग्नि शामक वर्ग B एवं वर्ग D Class के अग्नि को बुझाने के काम आता है।
19. Which type of fire extinguisher is suited for extinguishing electrical fire?
किस तरह का अग्निशामक, इलेक्ट्रिकल अग्नि को शमन करने योग्य है-
(ISRO Technician Electrical 27.11.2016)
(a) Soda-Acid Fire Extinguisher
सोडा- एसिड अग्नि शामक
(b) Carbon-Dioxide Fire Extinguisher कार्बन-डाइआक्साइड अग्नि शामक
(c) Foam Type Fire Extinguisher
फोम टाइप अग्नि शामक
(d) Water/पानी
Ans : (b) Electrical अग्नि को शमन करने के लिए CO2, बालू (SiO2) का प्रयोग किया जाता है। CO, means – carbon dioxide
20 Water break test is used to:
वाटर ब्रेक परीक्षण को ...... में उपयोग किया जाता है- (ISRO Technician Electroplating 27.11.20 )
(a) Measure plated thickness/लेपित मोटाई का मापन
(b) Verify Uniformity of coating कोटिंग की समानता की जाँच
(c) Measure electrolyte Concentration इलेक्ट्रोलाइट सांद्रता का मापन
(d) Verify Cleanliness of surfaces सतह की सफाई की जाँच की जाए
Ans : (d) वाटर ब्रेक परीक्षण सतह की सफाई की जाँच में उपयोग होता है।
21. In an effluent treatment plant, acid waste is neutralized by combining it with
बहिःस्राव उपचार प्लॉन्ट में अम्ल अपशिष्ट को ...... से मिलाने पर निष्प्रभावी किया जा सकता है (ISRO Technician Electroplating 27.11.2016)
(a) Alkali/क्षार
(b) Water/पानी
(c) Organic solvent/सावयव विलायक
(d) salt/नमक
Ans : (a) बहिःस्राव उपचार प्लान्ट में अम्ल अपशिष्ट को क्षार से
मिलाने पर निष्प्रभावी किया जा सकता है।
22.The given sign depicts warning from दिया हुआ चिन्ह चेतावनी को दर्शाता है।
(UPPCL Technical Grade-II Electrical 11.11.2016)
(a) Ionizing radiation/आयनीकृत विकिरण
(b) Risk of explosion/धमाके की आशंका
(c) Laser beam/लेज़र बीम
(d) Electric shock/विद्युतीय झटका
Ans : (c) दिया हुआ चिन्ह Laser beam को चेतावनी को दर्शाता है।
23. The background colour of Informative sign is and is
सूचनात्मक चिन्ह की पृष्ठभूमि एवं आकार
is shape होता है। रंग की
(UPPCL Technical Grade-II Electrical 11.11.2016)
(a) green. circular/हरे, गोलाकार
(b) white, circular/सफ़ेद, गोलाकार
(c) green, square/हरे, वर्गाकार
(d) white, square/सफ़ेद, वर्गाकार
Ans : (c) सूचनात्मक चिन्ह की पृष्टभूमि हरे रंग की एवं आकार वर्गाकार होता है।
24.Which of the following signs have both border and a cross in between, painted with red colour? निम्न में किन चिन्हों में की बॉर्डर एवं बीच में बना क्रॉस लाल रंग हुआ होता है?
(UPPCL Technical Grade-II Electrical 11.11.2016)
(a) Prohibitive sign/निषेधात्मक चिन्ह
(b) Mandatory sign/अनिवार्य चिन्ह
(c) informat sign/सूचनात्मक चिन्ह
(d) Warning sign/चेतावनी चिन्ह
Ans : (a) निषेधात्मक चिन्ह में की बॉडर्र एवं बीच में बना क्रॉस लाल रंग से रंगा हुआ होता है।
25. After an electric shock, in which of the following methods of artificial respiration, the affected person in made to lie on the ground keeping the chest downwards?
विद्युत झटके के पश्चात् कृत्रिम श्वास क्रिया की निम्न में से किस विधि में रोगी को छाती के बल ज़मीन पर लिटाया जाता है?
(UPPCL Technical Grade-II Electrical 11.11.2016)
(a) Shaffer's method/शैफर विधि
(b) Silvester method/सिल्वेस्टर विधि
(c) Mouth to mouth method/मुख से
मुख विधि
(d) Use of artificial respirator
कृत्रिम श्वासयंत्र का प्रयोग
Ans : (a) विद्युत झटके के पश्चात् कृत्रिम श्वास क्रिया की शैफर विधि में रोगी को छाती के बल जमीन पर लिटाया जाता है।
26. लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रॉस-पट्टी किस प्रकार के सुरक्षा संकेत के लिए बनाई जाती है?(R.R.B. Ajmer (L.P.) 2004)
(a) निषेधात्मक
(c) सचेतक
(b) सकारात्मक
(d) सूचनात्मक
Ans : (a) लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रॉस-पट्टी निषेधात्मक प्रकार के सुरक्षा संकेत की बनायी जाती है। निषेधात्मक संकेत वृत्त के आकार के ये संकेत लाल रंग के बॉर्डर तथा क्रास बार और सफेद बैक-ग्राउण्ड पर काली आकृति द्वारा बनाये जाते हैं। इनके द्वारा विशेष प्रकार के कार्य को मना किया जाता है।
27. विद्युत तारों में लगी आग को बुझाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला अग्नि-शामक यंत्र है
(R.R.B. Ranchi (L.P.) 2014 )
(a) जलयुक्त यंत्र
(b) झाग पैदा करने वाला यंत्र
(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड युक्त यंत्र
(d) पानी की फुहार
Ans : (c) विद्युत तारों में लगी आग को बुझाने के लिए कार्बन ट्रेटाक्लोराइड युक्त यंत्र प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार के यंत्र का लीवर दबाने पर वायु मिश्रित द्रव का छिड़काव प्रारम्भ हो जाता है। इस यंत्र का उपयोग सामान्यतः सभी प्रकार की आग बुझाने के लिए किया जा सकता है। यह द्रव जलती हुई वस्तु को ढंक लेता है और उसकी ऑक्सीजन की सप्लाई काटकर तुरन्त ही आग बुझा देता है।
28. कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है-
(R.R.B. Ajmer (L.P.) 2004)
(a) शैफर विधि
(b)सिल्वेस्टर विधि
(c)मुँह-से-मुँह में श्वास देना
(b)उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (c) कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि मुँह-से-मुँह श्वास देना है, पीड़ित को पीठ के बल लिटा लें तथा पीड़िता के मुँह को अच्छी तरह साफ कर लें। अब उसके खुले मुँह पर महीन कपड़ा रख कर और एक हाथ से उसकी नाक बन्द करके अपने मुँह से बलपूर्वक झटके से हवा भरें।
29. विद्युत सम्पर्क में आए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए (VIZAAG Steel, Electrician)
(a) मेन-स्विच ऑफ कर देना चाहिए
(b) किसी चाकू से तार काट देना चाहिए
(c) पीड़ित को धक्का देकर लाइन से पृथक् कर देना चाहिए
(d) उपरोक्त में से कोई भी एक विधि अपना सकते हैं
Ans : (a) विद्युत सम्पर्क में आए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए मेन- स्विच ऑफ कर देना चाहिये तथा यह ध्यान रखें कि विद्युत सम्पर्क से छुड़ाते समय पीड़ित झटके से भूमि पर न गिरने पाये और उसे अधिक चोट न लगने पाये।
30. वैद्युतिक कार्यशालाओं में अग्नि शमन हेतु-
(CRPF constable Tradesman Himachal Pradesh Electrician 30-12-2012)
(a) अग्नि-शमन यंत्र उपलब्ध रहने चाहिए
(b) रेत से भरी बाल्टियाँ उपलब्ध होनी चाहिए
(c) जल की व्यवस्था हेतु जल से भरी ओवरहेड टंकी होनी चाहिए
(d) उपरोक्त तीनों वस्तुएँ उपलब्ध होनी चाहिए
Ans : (d) वैद्युतिक कार्यशालाओं में अग्नि शमन हेतु -
(1) अग्नि शमन यंत्र उपलब्ध रहने चाहिये।
(2) रेत से भरी बाल्टियाँ उपलब्ध रहने चाहिये।
(3) जल की व्यवस्था हेतु जल से भरी ओवर हेड टंकी होनी चाहिए।
31. विद्युत उपकरणों और ऐसे आग वाले प्रतिष्ठानों में किस प्रकार के अग्नि- शामक यंत्र का प्रयोग करते हैं? (CRPF Overseer Electrician-2015)
(a) फोम प्रकार का
(b) हेलॉन प्रकार का
(c) गैस कांर्टरिज जल भरा प्रकार का
(d) दाब से भरे जल प्रकार का
Ans : (b) विद्युत उपकरणों और ऐसे आग वाले प्रतिष्ठापनों में हेलॉन प्रकार का अग्नि शामक यंत्र प्रयोग करते हैं। हेलॉन प्रकार का अग्निशामक यंत्र वैद्युत उपकरण तथा आग लगने वाले प्रतिष्ठानों के लिये प्रयोग किया जाता है। अग्निशामक यंत्र मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं-
(1) सोडा एसिड अग्निशामक
(2) फोम अग्निशामक
(3) कार्बन डाई आक्साइड
(4) कार्बन टेट्रा क्लोराइड अग्निशामक यंत्र
32.बिजली से लगने वाली आग को बुझाने के लिए किस प्रकार के अग्नि शामक का प्रयोग किया जाता है।
(UPRVUNL TG-II Electrician-2016)
(a) हेलॉन के अग्नि शामक
(b) संग्रहित दबाव, भरे पानी के अग्नि शामक
(c) पानी से भरे गैस कार्ट्रिज अग्नि शामक
(d) झाग से भरे अग्नि शामक
Ans : (a) हेलान के अग्नि शामक का प्रयोग बिजली से लगने वाली आग को बुझाने के लिए किया जाता है।

